रजक महासमाज संघठन के बाद अब धोबी महासंघ गुना ने भी किया सिंधिया के कार्यक्रम का बहिष्कार गुना जिले
अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिलाध्यक्ष नारायण लाल रजक ने एक प्रेस नोट जारी कर जानकारी प्रदान की रजक समाज के नाम से अधिवेशन के लिए जो बैठक विगत दिनो सर्किट हाउस गुना में रखी गई उसमे रजक समाज के संघठनो,प्रदेश पदाधिकारीगणों,जिले स्तर पदाधिकारीगणों को आमंत्रित नही किया गया था, जिससे रजक समाज के लोगो में रोष व्याप्त है, रजक महासमाज संघठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भाडेरिया व सभी पदाधिकारियो ने सिंधिया के कार्य्रकम का बहिष्कार किया है, साथ ही अखिल भारतीय धोबी महासंघ गुना भी सिधिया के कार्यक्रम का बहिष्कार करता है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2013 में रजक समाज की महापंचायत के मंच से भोपाल में क्षेत्रीय बंधन समाप्त कर संपूर्ण प्रदेश में एक समान अनुसूचित जाति का दर्जा देने का वादा किया था और वर्ष 2018 में सिंधिया ने भी कोलारस में विधानसभा उपचुनाव में रजक समाज के मंच से रजक समाज का क्षेत्रीय बंधन समाप्त कर रजक समाज को एक समान अनुसूचित का दर्जा देने का वादा किया था जो वादा आज दिनांक पूरा नही हुआ। अभी कुछ दिन पहले ही भोपाल में रजक समाज के लोगो ने दो दिन तक भोपाल में उपवास किया व मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी किया तब भी किसी भाजपा नेता को रजक समाज की याद नही आई। लेकिन अब चुनाव आ गए है तो भाजपा के नेताओ को रजक समाज की याद आ रही है। हम रजक समाज के लोग मुख्यमंत्री शिवराज व सिंधिया से कहना चाहते है जब तक मध्य प्रदेश के भोपाल, सीहोर, रायसेन से रजक समाज का क्षेत्रीय बंधन समाप्त नही किया जाता है तब तक रजक समाज भाजपा नेताओ के कार्यक्रम से सम्मिलित नही होगा। भाजपा की सरकार आज राज्य में भी है और केंद्र में भी है फिर भी रजक समाज को झूठो वादे कर क्यू छला जा रहा है। भाजपा सरकार के दोहरे मापदंड से रजक समाज गुना में बहुत रोष व्याप्त है। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया पहले शिवराज सरकार से 2013 व 2018 में रजक समाज से किया हुआ वादा पूरा कराएं और भाजपा नेता भोली भाली रजक समाज से छल करना बंद करे। गुना से विक्रम सिंह तोमर की रिपोर्ट(