मप्र के निमाड़ में BSP को बड़ा झटका ..: कमलनाथ के हाथों ली कांग्रेस की सदस्यता बसपा
मप्र में चुनाव करीब आते-आते | दलबदल की पॉलिटिक्स तेज होती जा रही है। अब तक बीजेपी और कांग्रेस के नेता दलबदल कर नए घर में शिफ्ट हो रहे थे। लेकिन अब मप्र में बहुजन समाज पार्टी को निमाड़ क्षेत्र में बड़ा झटका लगा है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव और सचिन यादव के प्रयास से बीएसपी के नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ के आवास पर बसपा नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मध्यप्रदेश में बसपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी और पूर्व प्रदेश महासचिव भगवान बड़ौले के साथ कसरावद ब्लॉक अध्यक्ष, और विधानसभा प्रभारी मिथुन बगलाना, रामप्रसाद गांगले सहित अन्य 2 दर्जन नेता - कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा- बहुजन समाज पार्टी के और भी कई लोग संपर्क में हैं। उनको भी शामिल करने की तैयारी है। बहुजन समाज पार्टी के लगभग कई मज़बूत साथी पूरी टीम में शामिल हुए है। बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस के सदस्य दौरान ली है। पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों से प्रभावित होकर वो आज शामिल हुए हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। यह एक शुरुआत है आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के और भी लोग शामिल होंगे कई लोग हमारे संपर्क में है। भोपाल से रजनी सिंह राजपूत की रिपोर्ट