कुछ दिन घर मे रखने के बाद तीन तलाक कहकर निकाला घर से
स्लग:-इंस्ट्राग्राम में जान पहचान कर युवतीं से किया निकाह कुछ दिन घर मे रखने के बाद तीन तलाक कहकर निकाला घर से पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार एंकर:-जबलपुर एक तरफ जहाँ सरकार ने तीन तलाक पर सख्त कानून बना दिए बावजूद इसके अभी भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे है एक ऐसा ही मामला जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र ठक्कर ग्राम में देखने को मिला जहाँ पीड़िता ने अपने साथ हुई मारपीट और तीन तलाक की रिपोर्ट हनुमानताल थाने में दर्ज करवाई है, जहाँ शाब्रीन नाज ने बताया की वह मंडला जिले की रहने वाली है 2022 में उसकी जान पहचान जबलपुर के ठक्कर ग्राम में रहने वाले मोहम्मद कलीम से इंस्ट्राग्राम के जरिये हुई थी जिसके बाद मोहम्मद कलीम के द्वारा शादी करने की इच्छा जताई गई जिसपर अम्मी अब्बू राजी नही हुए उसके बावजूद अपनी मर्जी से मेरे द्वारा मोहम्मद कलीम से निकाह किया और वह मोहम्मद …
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
