राजगढ जिले में वोट नहीं देने पर एसटी एससी के लोगो पर सरपंच का अत्याचार
राजगढ जिले में वोट नहीं देने पर एसटी एससी के लोगो पर सरपंच का अत्याचार प्रधान मंत्री आवास योजना में वसूली करने के मामला रोजगार सहायक और सरपंच कर बना रहे वीडियो में दबाव जिले में खूब वायरल हो रहा वीडियो जिला पंचायत से सरपंच के विरुद्ध पद से हटाने को लेकर जारी किया गया नोटिस सुनवाई आज एंकर राजगढ जिलें में पंचायत विभाग में मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं के रहा है। हाल ही सीएम शिवराज ने जिले के माहोल से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को सीएम आवास बुलाया गया था उसके एक घंटे बाद जिले के चार प्रमुख पदों पर पदस्थ अधिकारियो को सीएम ने पंचायत मंत्री से बात कर हटा दिया गया। जिले में प्रधान मंत्री आवास योजना में दलित और गरीबों से किस तरह वसूली की जा रही यह आप इस वीडियो में देख कर अंदाजा लगा सकते हे। दरअसल यह मामला राजगढ़ की गोरख पुरा पंचायत का हैं जहा सरपंच लोकेंद… लोकेशन राजगढ़ खबर की