वार्ड क्रमांक 11 डागोर मोहल्ला कोली मोहल्ला एवं कसाई मोहल्ले के लोग पानी के लिए होते रहे परेशान

वार्ड क्रमांक 11 डागोर मोहल्ला कोली मोहल्ला एवं कसाई मोहल्ले के लोग पानी के लिए होते रहे परेशान आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह डाकोर मोहल्ले के पंप हाउस की मोटर जलने से लोग पानी के लिए परेशान होते रहे फिर दूसरे दिन शनिवार को नगर परिषद द्वारा पानी टैंकर आने से लोगों ने ली राहत की सांस । वार्ड क्रमांक 11 नागौर मोहल्ले के पंप हाउस का बार-बार मोटर जलने का कारण वोल्टेज का घटना पढ़ना है आपको बता दें कि इस वार्ड में कई ऐसे अवैध कनेक्शन हैं जिससे लोग हीटर जला रहे हैं और कुछ लोग खेतों में पानी देने के लिए dagge डाल डाल कर मोटर चला रहे हैं जिसके कारण मोटी मोटी लाइनों में भी फंड होकर जल जाती हैं आपको बता दें कि इस वार्ड में कई ऐसे अवैध कनेक्शन हैं जिससे लोग हीटर चला रहे हैं खेतों में डगर डाल डाल कर मोटर चला रहे हैं और लीगल कनेक्शन धारी जो कि समय पर पानी बिजली का बिल …

https://www.youtube.com/watch?v=4qI-bO-QcBM&t=57s