MP News: राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 55 फीसदी हुआ़ महंगाई भत्ता

MP News: Big gift to state employees, dearness allowance increased by 55 percent

MP News: राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 55 फीसदी हुआ़ महंगाई भत्ता

आर्य समय संवाददाता, भोपाल। केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत में 2% की वृद्धि कर दी है, जिसके बाद जनवरी 2025 से डीए 53% से बढ़कर 55% हो गया है।केन्द्र के ऐलान के बाद अब राज्य सरकारों ने भी डीए बढ़ाना शुरू कर दिया है।असम, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा और यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को सौगात दे दी है। 

अक्षय तृतीया से पहले सीएम मोहन यादव ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी तोहफा देते हुए 5 फीसदी महंगाई भत्ता ( जुलाई 2024 से 3% और जनवरी 2025 से 2%) बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसके बाद डीए 50 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी पहुंच गया है। इसका लाभ प्रदेश के 7.50 लाख अधिकारियों कर्मचारियों को होगा। इस संबंध में अभी वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी होने बाकी है।

5 किस्तों में होगा एरियर का भुगतान मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में पहुंचे सीएम मोहन यादव ने बताया कि महंगाई भत्ते की नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई से मार्च तक एरियर भी मिलेगा। 9 महीने के एरियर का भुगतान जून से अक्टूबर 2025 के बीच 5 समान किस्तों में किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछली बार मोहन सरकार ने नवंबर में 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया था, जिसके बाद डीए 46% से बढ़कर 50% हो गया था। नई दरें जनवरी 2024 से लागू की गई थी, ऐसे में जुलाई 2024 और जनवरी 2025 की डीए की 2 किस्तें बाकी थी।

ऐसे में अब मोहन सरकार ने दोनों किस्तों को मिलाकर 5% डीए बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद राज्य कर्मचारियों का डीए केन्द्र के समान 55% हो गया है।बता दे कि हाल ही में अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का डीए जनवरी 2025 से 55% किया गया था, उन्हें एरियर अप्रैल के वेतन के साथ मई में दिया जाएगा।