Jabalpur News: 3 दोस्तों को अंतिम विदाई देने उमड़ा शहर
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। ...साथ जिए, साथ मरे और एक साथ मुक्तिधाम में तीनों दोस्तों के अंतिम संस्कार का संभवत: यह पहला मामला है। कारोबारी 3 दोस्त कपिल साहनी, अमित अग्रवाल और संदीप सोनी के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों की भीड़ मुक्तिधाम में जुटी। हाथीताल मुक्तिधाम पहुंचे अधिकांश लोगों की जुबान में तीनों दोस्तों की यारी के ही किस्से ही थे। रात करीब 2: 30 बजे तीनों दोस्तों के शव एम्बूलेंस से उनके आवास तक पहुंचे। रात 2:30 बजे से सुबह तक कारोबारियों के घर में चीख-पुकार मची रही।
देर रात से ही मृतकों के घरों में उनके रिश्तेदारों और परिचितों का आना-जाना लगा हुआ था। कारोबारियों के बच्चों की स्थिति और चीख-पुकार इतनी असहनीय थी कि जिसने भी मौके पर बच्चों को बिलखते देखा वह रो पड़ा। युवा व्यापारियों की मौत के बाद से शहर के कारोबारी जगत में मातम छाया रहा। गोरखपुर क्षेत्र का मार्केट भी आज अपने निर्धारित समय के बाद खोला गया।
नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे में थाना देवलापार क्षेत्र में बुधवार दोपहर में कार और ट्रैवलर के बीच हुई भीषण भिडंत में शहर के तीन प्रतिष्ठित कारोबारियों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में श्रीगोपाल जी होटल के संचालक कपिल साहनी 50 साल निवासी गोरखपुर, तिलहरी निवासी अमित अग्रवाल 51 साल और जसूजा सिटी निवासी संदीप सोनी 51 साल की मौके पर मौत हो गई थी। तीनों दोस्त रविवार को व्यावसायिक सिलसिले से कार द्वारा नागपुर गए थे। बुधवार को वापस आते वक्त बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक्सीडेंट हो गया था। दुखों के पहाड़ के तले सिसकते 3 परिवारों की दुनिया चंद मिनटों में उजड़ गई।