Jabalpur News: आधा दर्जन बदमाशों ने तीन युवकों पर चलाएं चाकू, देर रात रद्दी चौकी में घटना

Jabalpur News: आधा दर्जन बदमाशों ने तीन युवकों पर चलाएं चाकू, देर रात रद्दी चौकी में घटना

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गोहलपुर थानांतर्गत रद्दी चौकी में एक युवक और उसके दो साथियों को बदमाशों की बात न मानना महंगा पड़ गया। बदमाशों ने उन तीनों पर चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

औऔजानकारी के  मुताबिक रद्दी चौकी के पास रहने वाला टिल्लू नाम का लड़का नाले के पास टॉयलेट कर रहा था। तभी वहां 10-12 लड़के आए और उसे वहां टॉयलेट करने से रोकने लगे।
टिल्लू नहीं माना तो 6-7 लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसी वक्त वहां टिल्लू के दोस्त गुलफाम और शेरा भी आ गए और बीच-बचाव करने लगे। जिसके बाद बदमाशों ने उन पर भी चाकू चला दिए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।