आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोसलपुर थानांतर्गत शंकर कॉलोनी में करंट लगने से एक कारपेंटर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने जिस घर में वह खिड़की लगाने गया था, उस परिवार पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कछपुरा गोसलपुर में रहने वाले लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका लड़का जितेंद्र कारपेंटर का काम करता है। रविवार को वह शंकर कॉलोनी निवासी शहनाज बेगम के घर पर खिड़की लगाने गया। जहां कार्य करते वक्त उसे करंट लग गया।
घटना के बाद शहनाज और उसके दोनों बेटे परिजनों को जानकारी दिए बिना जबलपुर ले आए और फिर यहां पहुुंचकर सूचना दी कि करंट लगने से जितेंद्र की मौत हो गई। जितेंद्र के पिता का कहना है कि घटना के बाद बार-बार फोन करने के बाद भी उन्हें गलत जानकारी दी जाती रही और उपचार कराने की जगह उसे एक अस्पताल से दूसरी अस्पताल ले जाया गया, जिससे उसे समय पर उपचार नहीं मिला और उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने पूछताछ शुरु कर दी है ।