Jabalpur News: जूनियर डॉक्टर ने सुबह 6 से शाम 6 तक रखी भूख हड़ताल

Jabalpur News: Junior doctor went on hunger strike from 6 am to 6 pm

Jabalpur News: जूनियर डॉक्टर ने सुबह 6 से शाम 6 तक रखी भूख हड़ताल

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर के जूनियर डॉक्टर्स मंगलवार को सुबह 6 से शाम छह बजे तक भूख हड़ताल रखी। वहीं शाम को मेडिकल कैंपस में ही रैली निकाल कर नारेबाजी की।

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष ने बताया कि करीब दो माह पूर्व कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर गत 5 अक्टूबर से मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में डॉक्टर्स आमरण अनशन पर हैं।

प्रदर्शनकारी चिकित्सक आर.जी. कर चिकित्सा महाविद्यालय एवं  अस्पताल की मृत महिला चिकित्सक के लिए न्याय और स्वास्थ्य सचिव एन.एस. निगम को तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं। भूख हड़ताल के कारण कुछ चिकित्सकों की स्थिति खराब हो गई है। उन चिकित्सकों के समर्थन में आज हम जूनियर डॉक्टर्स ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया और भूख हड़ताल की।