Jabalpur News: जिज्ञासा जोनल कांफ्रेंस एवं राज्य आरोग्य मेले का मंत्री राकेश सिंह ने किया शुभारंभ
Jabalpur News: Minister Rakesh Singh inaugurated the Jigyasa Zonal Conference and State Health Fair

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के "जिज्ञासा" आयाम द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर जबलपुर में तीन दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन (Zonal Conference) एवं राज्य आरोग्य मेला का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत विधि से दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् गान के साथ किया गया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह, भारतीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. मेहरा, महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल, आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवार, जिज्ञासा के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. आदर्श रावत, प्रदेश मंत्री माखन शर्मा एवं जिज्ञासा की राष्ट्रीय सह-संयोजिका शांभवी शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने कहा की “आयुर्वेद भारत की अमूल्य धरोहर एवं संपदा है। यह केवल चिकित्सा पद्धति ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।”उन्होंने विद्यार्थी परिषद् के इस अनूठे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “जिज्ञासा आयाम द्वारा आयोजित यह सम्मेलन और आरोग्य मेला वास्तव में ‘आयुर्वेद का महाकुंभ’ है, जहां विद्या, सेवा और शोध का संगम देखने को मिल रहा है।
”साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “विद्यार्थी परिषद् सदैव राष्ट्रहित और समाजहित में कार्य करती रही है। यह सम्मेलन निश्चित रूप से युवाओं को नई दिशा प्रदान करेगा और समाज में भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा।” डॉ बीएल मेहरा ने कहा की "जिज्ञासा" आयाम विद्यार्थी परिषद् की वह विशेष पहल है, जिसके माध्यम से चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में शोध, संवाद और सामाजिक उत्तरदायित्व का बोध कराया जाता है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने कहा की आयुर्वेद भारत की अमूल्य धरोहर है और इसके माध्यम से ही भारत पुनः विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर होगा।सम्मेलन एवं आरोग्य मेले के जरिए छात्रों को अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ समाज के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु कार्य करने का अवसर मिलेगा।इस प्रकार के आयोजन युवाओं को अपने पेशेवर जीवन में सामाजिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
डॉ.आदर्श रावत ने बताया कि तीन दिवसीय इस क्षेत्रीय सम्मेलन में चिकित्सा, आयुष एवं अन्य स्वास्थ्य विज्ञानों से जुड़े विद्यार्थियों एवं विशेषज्ञों की विशेष भागीदारी होगी। वहीं राज्य आरोग्य मेले के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, रोग निदान, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, जागरूकता शिविर तथा विषय-विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, संकाय सदस्य एवं अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन के आगामी सत्रों में विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएँ, संगोष्ठियाँ एवं शोधपत्र प्रस्तुतिकरण भी होंगे। यह तीन दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन एवं राज्य आरोग्य मेला जबलपुर महानगर के लिए गौरव का विषय है।
जिसमें न केवल प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों से भी प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। इस तीन दिवसीय आयोजन में पद्मश्री वैद्य बालेन्दु प्रकाश, सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य तपन कुमार, वैद्य गोपाकुमार, वैद्य राजेश ठक्कर , वैद्य रामकृष्ण, वैद्य मारठा भास्कर राव एवं अन्य विश्वविख्यात विद्वान कार्यक्रम का मार्गदर्शन करेंगे।