Jabalpur News: राजस्व मंत्री की टिप्पणी से बिफरे तहसीलदार-नायब तहसीलदार सामुहिक अवकाश पर गए

Jabalpur News: Tehsildar-Naib Tehsildar, upset by Revenue Minister's comment, went on collective leave.

Jabalpur News: राजस्व मंत्री की टिप्पणी से बिफरे तहसीलदार-नायब तहसीलदार सामुहिक अवकाश पर गए

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मध्य प्रदेश में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की एक महिला तहसीलदार पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।

अधिकारियों ने 13 जनवरी को कलेक्टर को सामूहिक अवकाश का आवेदन सौंपा।  मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष प्रभारी तहसीलदार ने बताया कि सिहोर में एक कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री की महिला नायब तहसीलदार पर की गई टिप्पणी से राजस्व अधिकारियों का मनोबल प्रभावित हुआ है।

उन्होंने बताया कि अधिकारी शासन की योजनाओं और राजस्व अभियान में पूरी लगन से काम करते हैं, लेकिन सार्वजनिक मंच से की जाने वाली टिप्पणियां या निलंबन की कार्रवाई से हम अधिकारियों का मनोबल गिरता है। हमारी मांग है कि इस तरह के सार्वजनिक वक्तव्य देने के बजाय प्रकरण की उचित जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

घटना से राजस्व विभाग के अधिकारी आहत है और विरोध स्वरूप तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश लिया गया है। जिसका सीधा असर राजस्व महाभियान के तहत होने वाले कार्यों पर पड़ेगा। क्योकि इस अभियान के तहत नामांतरण, बंटवारा, नक्शा बटांकन, तहसील न्यायालय के प्रकरण और प्रशासनिक प्रमाणीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने की पूर्ण संभावना है तो वही आमजन भी परेशान होगें।