Jabalpur News: “खुशी” की तलाश में मझौली से कुशीनगर गए अतिथि शिक्षक की खेत में दफन मिली लाश
Jabalpur News: The body of a guest teacher who went from Majhauli to Kushinagar in search of “happiness” was found buried in the field

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र के पड़वार गांव निवासी अतिथि शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी की उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। कुछ दिन पहले ही वह जबलपुर के रिमझा गांव में अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने मंच से सबके सामने सवाल किया था- “मेरी शादी कब होगी?" यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस को शक है कि इसी वीडियो को देखकर किसी गिरोह ने उन्हें शादी के झांसे में फंसाया और फिर लूटपाट के बाद उनकी हत्या कर दी। 49 वर्षीय इंद्र कुमार तिवारी अतिथि शिक्षक थे।अविवाहित जीवन जी रहे इंद्र कुमार गांव में अकेले रहते थे और स्कूल के साथ-साथ खेती-किसानी भी करते थे।
परिजनों को उन्होंने बताया था कि 30 मई को वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जा रहे हैं, जहां उनकी शादी “खुशी” नाम की युवती से तय हुई है। यह शादी 2 जून को होनी थी। इंद्र कुमार ने अपनी एक एकड़ जमीन गिरवी रखकर करीब डेढ़ लाख रुपए जुटाए थे, जिससे उन्होंने दुल्हन के लिए कुछ जेवरात खरीदे। वे 2 जून को कुशीनगर के लिए रवाना हुए।
5 जून तक उनका अपने रिश्तेदारों से फोन पर संपर्क बना रहा, लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। फोन बंद होने के बाद परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू किया, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो 8 जून को मझौली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और सोशल मीडिया लिंक खंगालना शुरू किए। शुक्रवार रात, 27 जून को जबलपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के उपासपुर गांव में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है।
जब पहचान कराई गई तो पुष्टि हुई कि वह शव इंद्र कुमार तिवारी का ही है। शव के पास से न तो मोबाइल मिला, न ही जेवरात और न ही नकदी। इससे साफ है कि हत्या लूट के इरादे से की गई है। पुलिस को आशंका है कि इंद्र कुमार द्वारा कथा के दौरान शादी को लेकर पूछे गए सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसी के जरिए किसी गिरोह ने उन्हें टारगेट किया। शादी के नाम पर झांसा देकर उन्हें “खुशी” नाम की युवती से संपर्क कराया गया और फिर यूपी बुलाया गया।
दुल्हन के लिए जेवरात और नगदी लेकर निकले इंद्र कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और शव सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। मझौली थाना प्रभारी जेपी द्विवेदी के अनुसार, इस हत्याकांड में कुशीनगर निवासी कौशल गौड़ को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इंद्र कुमार के पास मौजूद नकदी और जेवरात भी गायब हैं। चूंकि वारदात उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुई है, इसलिए आगे की जांच वहीं की पुलिस द्वारा की जा रही है।