Jabalpur Breaking News: अब साढ़े आठ से लगेंगे स्कूल, नर्सरी से पांचवीं तक का समय होगा 9 बजे कलेक्टर ने जारी किया आदेश
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए जबलपुर जिले के समस्त शासकीय / अशासकीय / अनुदानप्राप्त/मान्यताप्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई/नवोदय/केन्द्रीय विद्यालय शैक्षणिक संस्थाएं कक्षा नर्सरी से पांचवी तक की प्रातः 9:00 बजे या इसके पश्चात प्रारंभ की जावें। वहीं कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं प्रातः 8:30 बजे प्रारंभ की जावें। यह आदेश 19-11-2025 से लागू होगा। परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी अनुसार यथावत सम्पन्न कराई जावें ।