Jabalpur Breaking News:उड़िया मौहल्ले में युवतीं की चाकू मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच मे जुटी पुलिस

Jabalpur Breaking News:उड़िया मौहल्ले में युवतीं की चाकू मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच मे जुटी पुलिस

आर्य समय संवाददाता जबलपुर । उड़िया मोहल्ला में रहने वाली युवती पर घर से निकलते ही एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। चीख-पुकार के बाद परिजन घायल लड़की को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने घायल को मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल के डॉक्टरों ने मृत घोषित परीक्षण उपरांत युवती को मृत घोषित कर दिया।

दिनदहाड़े घर के समीप हुई हत्या की सूचना के बाद थाना प्रभारी ओमती सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मेडिकल में मृतिका का पीएम कराया जा रहा है।

एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि उड़िया मोहल्ला के रहने वाले आनंद यादव सुबह करीब 9 बजे अपनी बेटी मुस्कान यादव उम्र 25 साल को घायल अवस्था में लेकर थाना ओमती पहुंचे थे। पुलिस तत्काल मुस्कान को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी, परिजनों की उपस्थिति में डॉक्टरों ने मुस्कान को मेडिकल रेफर कर दिया था। मेडिकल पहुंचते-पहुंचते मुस्कान ने दम तोड़ दिया। इधर मुस्कान पर चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी के संबंध में संपूर्ण जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है। वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

पहले भी हुआ था विवाद- मृतिका मुस्कान की मां ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले का रहने वाले कुलदीप उर्फ गोलू यादव ने चाकू से हमला कर बेटी की हत्या कर दी है। इससे पहले भी गोलू ने झगड़ा किया था। झगड़े की शिकायत पूर्व में ओमती पुलिस को दी गई है। मां का कहना है कि गोलू ने हत्या क्यों की है, इसका कारण नहीं पता है।

 गोलू शादीशुदा, लड़की अविवाहित- वारदात के बाद से मोहल्ले में चर्चा है कि गोलू शादीशुदा है, मुस्कान अविवाहित है। दोनों के बीच ऐसा कोई संपर्क भी नहीं है, लेकिन गोलू ने मुस्कान की हत्या क्यों की यह किसी के समझ नहीं आ रहा है। मुस्कान प्राइवेट सेक्टर में जॉब करती है, वह रोज सुबह 8:30 बजे घर से कार्य के लिए निकलती है। आज सुबह भी वह घर से निकली ही थी, तभी गोलू ने रास्ते में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DRMES47Acc_/?igsh=MXI1cjZveGFxNHVxeA==