Jabalpur News: वृद्धा का हाथ पकड़कर खुद उनका बैग लेकर महापौर पहुंचे रैनबसेरा

Jabalpur News: वृद्धा का हाथ पकड़कर खुद उनका बैग लेकर महापौर पहुंचे रैनबसेरा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बिना छत के शहर में न कोई सोयेगा न ही कोई भूखा रहेगा, यह उद्गार नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने व्यक्त किया और इस संकल्प को पूरा करने शहर के चारों, तिराहों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले निराश्रितों को ठंड के प्रकोप से बचाने तथा रैन बसेरों में आश्रय दिलाने निकल पड़े।

महापौर अन्नू ने मानवीय पहल करते हुए हाईकोर्ट, तहसील, मालगोदाम चौक के साथ-साथ एम्पायर चौक, सिविल लाइन चौक, रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नं. 1 एवं 6 के बाहर फुटपाथ पर चौराहों एवं तिराहों पर सोने वाले 30 निराश्रितों को आग्रह के साथ राजा गोकुलदास धर्मशाला परिसर में संचालित रैन बसेरा में पहुॅंचाने का कार्य किया।

महापौर श्री अन्नू ने बताया कि नगर निगम के द्वारा निराश्रितों को रहने एवं खाने के लिए रैन बसेरों में उत्तम व्यवस्थाएं कराई गयी है, जहॉं पर पलंग, तकिया, कम्बल, के साथ हीटर, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ बगल में दीनदयाल अंत्योदय रसोई घर की व्यवस्था है जहॉं पर खाने की व्यवस्था भी उत्तम है। इस संबंध में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया।

महापौर श्री अन्नू के द्वारा खुद अपने हाथों से बैग उठाकर मॉं स्वरूपा वृद्धा को हाथ पकड़कर रैन बसेरा में पहुचाया। इस अवसर पर उन्होंने 30 निराश्रितों को रैन बसेरों में पहुॅंचाने का कार्य किया। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, पार्षद अनुराग दाहिया, दल प्रभारी लक्ष्मण कोरी, सिटी मिशन मैनेजर चंदन प्रजापति भी उपस्थित रहे।

महापौर ने बताया कि यह मानवीय पहल लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के द्वारा भी सभी रैनबसेरों में बेहतर व्यवस्थाएं कराई गयी है और इस पुनीत कार्यो में एन.यू.एल.एम. टीम के साथ-साथ अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को भी सहयोग करने के निर्देश दिये गए हैं।