Jabalpur Cantt News: कैंट बोर्ड मेंबर चुनाव की सुगबुगाहट, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले पूर्व मेंबर्स के दावे से चर्चाओं का बाजार गर्म

Jabalpur Cantt News: कैंट बोर्ड मेंबर चुनाव की सुगबुगाहट, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले पूर्व मेंबर्स के दावे से चर्चाओं का बाजार गर्म

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। एक बार फिर कैंट बोर्ड मेंबर्स चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो गई हैं। दरअसल, पिछले दिनों भाजपा से जुडेÞ कैंट बोर्ड के पूर्व मेंबर्स ने लखनउ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे। रक्षा मंत्री से चर्चा के उपरांत पूर्व मेंबर्स का ऐसा दावा है कि कैंट बोर्ड मेंबर्स के चुनाव जल्द होंगे। यह खबर फैलते ही देश की सभी कैंट बोडर्स में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कैंट बोर्ड की राजनीति में सक्रिय रहने वाले नेताओं के कार्यालयों में फिर चहल पहल नजर आने लगी है।

बताया जाता है कि बीते शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के दौरे पर थे। इसी दौरान उनसे मिलने पहुंचे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए चुनाव कराने का आश्वासन दिया हैं। रक्षामंत्री के इस वक्तव्य के बाद ही कैंट क्षेत्र में शांत बैठे जनप्रतिनिधियों के बीच हलचल बढ़ गई।

कैंट बोर्ड के पूर्व सदस्य संजय दयाल ने हवाले से लखनऊ के समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की मानें तो रक्षामंत्री से कहा कि आम चुनाव न होने से जनता के कार्य बाधित हो रहे हैं। पूर्व सदस्यों की बात सुनने के बाद रक्षामंत्री ने कहा कि ‘मैं आपको आश्वस्त करना हूं कि जल्द ही कैंट बोर्ड के चुनाव होंगे।

2015 में हुए थे चुनाव- उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय की स्थानीय निकाय है। यह नगर निगम की भांति कैंट के सैन्य और असैन्य इलाकों में सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा और नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था करता है। फरवरी 2015 में कैंट बोर्ड मेंबर्स के आम चुनाव हुए थे। पांच साल के बाद फरवरी 2020 में निर्वाचित मेंबर्स का कार्यकाल पूरा हो गया। छह-छह माह के दो बार विस्तार देने के बाद फरवरी 2021 में रक्षा मंत्रालय ने सदन को भंग कर दिया। सदन की जगह वैरी बोर्ड की व्यवस्था लागू की गई।