Jabalpur Railway News: 29 जून को बंद रहेगा रेलवे पुल नं. 2, सड़क पर यातायात बंद रहेगा
Jabalpur Railway News: Railway bridge number 2 will remain closed on June 29, traffic on the road will remain closed

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के सहायक मंडल इंजीनियर जबलपुर उपमंडल के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर शहर में स्थित पुल नंबर 2 के अप साइड का दुसरा हाइट गेज रोड ट्रैफिक से डैमेज हो गया था। जिसे टेम्प्रेप्री लगाकर रोड यातायात चालू किया गया था।
जिसे स्थाई बनाया जाना प्रस्तावित है जो Existing हाइट गेज से 7.50 मीटर दूर कैरब्स के तरफ Sift करना पडेगा। जिसकी Existing Bridge से दूरी 20.50 मीटर रहेगी। जिस कारण दिनांक 29 जून को प्रात: 10 से रात्रि 11 बजे बजे तक पुल न 02 से सडक यातायात बंद रहेगा ।
रेल प्रशासन ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि इस दौरान आने-जाने वाले की वैकल्पिक व्यवस्था अंडरपास पुल नंबर एक एवं पुल नंबर दो से आवागमन किया जा सकता है। जिससे कार्य सुचारू रूप से किया जा सके ताकि यथाशीघ्र सुरक्षित रोड यातायात बहाल किया जा सके ।