Jabalpur News: 4 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाले को पुलिस ने दबोचा, डीएनए टेस्ट के पहले ही कबूल लिया जुर्म

Jabalpur News: Police caught the person who raped a 4-year-old innocent girl, confessed his crime even before the DNA test

Jabalpur News: 4 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाले को पुलिस ने दबोचा, डीएनए टेस्ट के पहले ही कबूल लिया जुर्म

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। थाना मझगवां अंतर्गत एक विवाह समारोह में शामिल होने आई महिला की चार वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार मामले में लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी गांव का ही 32 वर्षीय कमलेश लोधी उर्फ करिया लोधी निकाला है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि मझगांव थाना अंतर्गत स्थित ग्राम में विगत 26 अप्रैल को विवाह एक समारोह था। गांव में पान उमरिया से बारात आई हुई थी। एक महिला ने विवाह समारोह में शिरकत करने अपनी चार वर्षीय बच्ची को तैयार किया था। इसके बाद बच्ची मकान के ऊपरी हिस्से में रहने वाली ताई के घर गई थी और नीचे आने के बाद गायब हो गई थी।

बच्ची की मां भी तैयार होने के बाद विवाह समारोह में शामिल होने चली गई थी। बच्ची के नहीं मिलने पर उसकी तलाश की गई। रात लगभग 10 बजे बच्ची घर से लगभग दो सौ मीटर दूर सड़क में मिली थी। परिजन बच्ची को लेकर घर पहुंचे पता चला कि उसके गुप्तांग से खून निकल रहा है।

परिजनों ने घटना कर रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बच्ची को उपचार के लिए जबलपुर स्थित एलगिन महिला अस्पताल में भर्ती किया कराया था। वहीं पुलिस ने आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र करने खुफिया तंत्र सक्रिय करते हुए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का डीएनए टेस्ट भी कराने का निर्णय लिया।

इसी बीच पुलिस को पता चला कि घटना दिनांक 26 अप्रैल की शाम करीबन 7.30 बजे कमलेश लोधी उर्फ करिया लोधी निवासी ग्राम खागामउ भी प्रीतिभोज में जानें के लिए पीड़िता के घर के सामनें से निकला था। जांच में पाया गया कि पीड़िता को बगैर परिजनों की जानकारी के बहला फुसलाकर कमलेश अपने साथ ले गया। जो प्रीतिभोज (शादी के कार्यक्रम) में न जाकर प्राथ.शाला स्कूल के पीछे अंधेरे में खेत मे ले जाकर पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए गलत काम किया। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते ही पुलिस ने उसे गिरप्तार कर डाक्टरी परीक्षण कराये जानें उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट अपर सत्र न्यायालय सिहोरा में आरोपी को पेश किया। न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनानें से जेल दाखिल कराया गया।