Jabalpur News: कोतवाली में चल रही हाईटेक जुआ फड़ पर क्राइम ब्रांच की दबिश, 500 रुपए एंट्री फीस देते थे जुआड़ी
Jabalpur News: Company's shops running on high-tech gambling den in Noida, gamblers were given an initial fee of Rs 500

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित जगदंबा कॉलोनी में चल रही हाईटेक जुआ फड़ पर क्राइम ब्रांच ने दबिश दी। जहां बकायदा जुआड़ियों से पहले तो एंट्री फीस ली जा रही थी, फिर उनसे ताश के पत्तों पर हजारों के दांव लगवाए जा रहे थे। क्राइम ब्रांच ने मौके से 13 जुआड़ियों को दबोचकर उनके पास से 57 हजार 700 रुपए, 10 मोबाइल और एक क्यूआर कोड भी बरामद किया है।
थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि थी जगदंबा कॉलोनी निवासी गुड्डा जैन अपने घर में ही जुआ फड़ संचालित कर रहा है। मौके पर जब दबिश दी तो घर के एक बंद कमरे में करीब एक दर्जन लोग बैठे थे और जुआ खेल रहे थे। वहां एक क्यूआर कोड भी रखा था, उसके बारे में जब पूछा गया तो जुआड़ियों ने बताया कि यदि किसी जुआड़ी के पास कैश की समस्या होती थी तो उससे क्यूआर पर पेमेंट कराकर फड़ संचालक उसे कैश उपलब्ध कराता था।
हालांकि क्यूआर कोड मुख्यत: एंट्री फीस लेने के लिए रखा गया था, क्योंकि बिना 500 रुपए दिए फड़ में घुसने नहीं मिलता था। फड़ से दबोचे गए आरोपियों के नाम विवेक पटेल, राजेश साहू, आशीष पासी, आकाश यादव, शैंकी पटेल, सूरज पासी, दुर्गेश, अनुज ठाकुर, रिंकू गुप्ता, बालचंद जैन, राहुल झारिया बताए जा रहे हैं। रेड के दौरान एसआई चंद्रकांत झा, एएसआई धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल, राजेश मिश्रा और विनय मौजूद थे।