Jabalpur News: डुमना से 14 वर्षीय लड़की का घर से अपहरण, परिजन बोले; 15 लाख की फिरौती मांगी गई है

Jabalpur News: 14-year-old girl kidnapped from her home in Dumna, family said; 15 lakh ransom has been demanded

Jabalpur News: डुमना से 14 वर्षीय लड़की का घर से अपहरण, परिजन बोले; 15 लाख की फिरौती मांगी गई है

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत डुमना रोड स्थिति सैनिक सोसायटी से शनिवार की सुबह एक 14 वर्षीय नाबालिग लडक़ी का अपहरण की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि बालिका को उसके घर से ही अगवा किया गया है। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय बालिका घर में अकेली थी।

परिवार वाले जब घर लौटे तो उन्हें घर में अपनी बेटी नहीं मिली, बल्कि बेटी की जगह आरोपियों द्वारा लिखा गया नोट मिला। जिसमें अपहरण करने की बात लिखी गई है। साथ ही आरोपियों ने 15 लाख फिरौती की मा़ग की है।

खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि 14 वर्षीय बालिका हर्षिता चौबे का आज उसके ही घर से अपहरण कर लिया गया। बालिका अपने घर पर अकेली थी। हालांकि अपहरणकर्ताओं को किसी ने नहीं देखा है लेकिन परिवार वालों का कहना है कि मोटर साइकिल में दो लोग तेजी से भागते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं।

 पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में परिवार वालों का कहना है कि घर में एक नोट मिला जिसमें अपहरणकर्ताओं ने लिखा कि तुम्हारी बच्ची का अपहरण किया जा रहा है बच्ची को सही सलामत चाहते हो तो परिवार वालों को 15 लाख रूपये देने होंगे। अपहरणकर्ताओं ने लिखा कि अगले माह की दस तारीख तक 15 लाख रूपये लेकर बड़ी खेरमाई मंदिर पर पहुंचे।