Jabalpur News: सदर में मिली अपहृत लड़की, पुलिस जल्द करेंगी पूरे मामले का खुलासा
Jabalpur News: Kidnapped girl found in Sadar, police will soon reveal the whole matter

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत डुमना रोड स्थिति सैनिक सोसायटी से आज सुबह एक 14 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के अपहरण के मामले में नया मोड़ आ गया है। उक्त 14 वर्षीय लड़की सदर बाजार में सकुशल मिल गई। ऐसा बताया जा रहा है कि उक्त छात्रा सदर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल के पास बदहवास हालत में कुछ कालेज की छात्राओं ने देखा।
उससे बातचीत करते हुए परिजनों का मोबाइल फोन नंबर हासिल करते हुए उनसे बात की। जिसके बाद पुलिस और छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे घर ले गए। बताया जाता है कि पुलिस फिरौती और अपहरण के पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाने के लिए छात्रा से पूछताछ कर रही है।
किशोरी के अपहरण की जानकारी लगने पर पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल करते हुए एक ऑटो चालक से पूछताछ की तो उसने किशोरी को सदर में छोड़ना बताया। पुलिस टीम सदर पहुंची और किशोरी को एक छात्रावास से दस्तयाब किया। टीआई सरोजनी टोप्पो ने बताया कि किशोरी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी मां व नानी उसे मोबाइल चलाने नहीं देती थीं और बात करने पर उसे डांटती थीं जिससे नाराज होकर वह घर छोड़कर गई थी। पुलिस ने समझाइश देकर किशोरी को परिजनों के हवाले किया।
उल्लेखनीय है कि 14 वर्षीय बालिका हर्षिता चौबे के परिजनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया था कि उनकी बेटी का घर से अपहरण कर लिया गया है। परिवार वालों का कहना है था कि घर में एक नोट मिला है जिसमें अपहरणकर्ताओं ने लिखा कि तुम्हारी बच्ची का अपहरण किया जा रहा है। बच्ची को सही सलामत चाहते हो तो परिवार वालों को 15 लाख रूपये देने होंगे। अपहरणकर्ताओं ने लिखा कि अगले माह की दस तारीख तक 15 लाख रूपये लेकर बड़ी खेरमाई मंदिर पर पहुंचे।