Jabalpur News: तेज रफ्तार कार पलटी, सरपंच की मौत 2 गंभीर
Jabalpur News: High speed car overturned, sarpanch died, 2 critical
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सोमवार को पाटन थाना अंतर्गत पौड़ी-पाटन मार्ग में मादा ग्राम के पास एक सड़क हादसे में ग्राम सरपंच पप्पू उर्फ बेनी प्रसाद यादव की में मौत हो गई। वह अपने बेटे निखिल यादव और एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से पाटन जा रहे थे। बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।
जानकारी के मुताबिक मादा ग्राम निवासी 45 वर्षीय बेनी प्रसाद एवं उनका 22 वर्षीय पुत्र निखिल यादव एवं 48 वर्षीय रिश्तेदार मुन्ना यादव किसी काम से सकरा गांव गए हुए थे। जब यह सभी कार सवार होकर अपने ग्राम मादा लौट रहे थे। इसी दौरान मोड़ में उनका वाहन अनंत्रित हो गया और मार्ग किनारे जाकर पलट गया। इस दुर्घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।
मौजूद लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए पहले पाटन अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद बेनी प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना में घायल निखिल यादव एवं मुन्ना यादव को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया। पाटन पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।