Jabalpur News: गौर - तिलहरी में गैंग का आतंक, बाहरी वाहन के चालकों के साथ करते हैं मारपीट

Jabalpur News: गौर - तिलहरी में गैंग का आतंक, बाहरी वाहन के चालकों के साथ करते हैं मारपीट

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोराबाजार थानांतर्गत तिलहरी से गौर एकता मार्केट मार्ग पर इन दिनों एक गैंग का आतंक है। यह गैंग बाहरी नंबर वाले वाहनों को चिंहित कर निशाना बनाते हैं। वाहन चालकों से पैसों की उगाही करते हैं,जो नहीं दे पाता है उसे बेरहमी से पीटते हैं। इस गैंग में आटो चालक और ई रिक्शा चालक भी शामिल हैं। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है उक्त मार्ग पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी उक्त गैंग के बदमाश सरेराह वारदात को अंजाम देते हैं।

ताजा मामला शुक्रवार की शाम प्रकाश में आया जब एक पिकअप चालक को उक्त गैंग ने बेरहमी सी पीटा। जाते-जाते बदमाशों ने दोबारा दिखने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि कटंगी एपीआर कॉलोनी में रहने वाले हैदर खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पिकअप क्रमांक जीजे 15 एएक्स 4279 लेकर आ रहा था।

तिलहरी में पेट्रोल डलाने के लिए जैसे ही वह पंप की तरफ मुड़ने लगा तो उसने देखा कि कुछ लोग बीच में खड़े हैं। उसने उन्हें हटने के लिए हॉर्न दिया तो ई-रिक्शा के दोनों चालक उतरकर आए और गंदी-गंदी गाली देने लगे। इसके बाद उसे नीचे उतारा और डंडे-लाठी से हमला कर दिया और पिकअप में भी तोड़फोड़ कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, वे अक्सर ही वाहनों पर बाहर की नंबर प्लेट देखकर वाहन चालकों से अभद्रता करते हैं।