Jabalpur News: ट्रक ने युवक को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंक दिया ट्रक, फायर ब्रिगेड कर्मियों पर चलाएं पत्थर

Jabalpur News: Truck trampled a youth, angry villagers set the truck on fire, threw stones at fire brigade personnel

Jabalpur News: ट्रक ने युवक को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंक दिया ट्रक, फायर ब्रिगेड कर्मियों पर चलाएं पत्थर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कटंगी से सटे हुए ग्राम गुबरा में देर रात बहन की बारात की स्वागत व्यवस्था में लगे सौरभ मेहरा (18) को बेलगाम भाग रहे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इससे घर में विवाह की खुशियां शोक में बदल गईं।

गुस्से में आए लोगों ने गेहूं से लदे ट्रक को फूंक दिया। वहीं आग बुझाने कटंगी से भेजें गये फायर ब्रिगेड वाहन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थर बरसाने दिए। पत्थरबाजी में एक दमकल कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। सिर में आयी गंभीर चोट के चलते घायल कर्मी को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि इसके बाद सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस की खासी समझाइश के बाद रात करीब एक बजे यातायात बहाल हो पाया। ट्रक में आग लगाने के बाद टायर धमाकों के साथ फटे। इससे पूरा क्षेत्र दहल उठा। एक-एक करके टायर फटने से दहशत फैल गई।

ग्रामीण ने बताया कि मृतक सौरभ की बहन की बरात आ चुकी थी। तैयारियों में सौरभ भी लगा हुआ था। जिस सड़क पर घटना हुई उसके एक तरफ वधु पक्ष का घर तो दूसरी तरफ जयमाला के लिए टेंट लगा था। सौरभ कुछ सामान लेने सड़क पार कर रहा था। तभी हादसा हो गया।

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DJGzHJghNhZ/?igsh=a2V2c3dsMGV0YWk5