Jabalpur News: बरेला में जश्न के बाद पानी की टंकी के नीचे जमी थी जुआफड़, पुलिस ने मारा छापा 1 लाख 47 हजार 550 रुपए जब्त

Jabalpur News: After the celebration in Barela, gambling was found under the water tank, police raided, seized Rs 1 lakh 47 thousand 550

Jabalpur News: बरेला में जश्न के बाद पानी की टंकी के नीचे जमी थी जुआफड़, पुलिस ने मारा छापा 1 लाख 47 हजार 550 रुपए जब्त

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बीते साल की विदाई के जश्न में भोजन के बाद प्रयोजित जुआफड़ चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 10 जुआरियों को धर दबोचा। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 47 हजार 550 रुपए जब्त किए हैं।

एएसपी शहर आंनद कलादगी को मुखबिर से खबर मिली की बरेला वार्ड क्रमांक-13 में पानी की टंकी के नीचे जुआ चल रहा है। सूचना मिलते ही एएसपी ने थाना प्रभारी बरेला विजय विश्वकर्मा, चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी सतीश झारिया, पुलिस लाइन के प्रधान आरक्षक सादिक अली, आरक्षक अम्बरीश, मनीष, शत्रुघन की टीम को मौके पर भेजा।

थाना प्रभारी बरेला विजय विश्वकर्मा ने बताया कि सुरेश आर्मी का मकान वार्ड नम्बर 13 पानी टंकी के पास कुछ कुछ लोगों द्वारा जुआ मन्ना खेलने की सूचना मिली थी। टीम द्वारा दबिश दी गई, जहां 10 जुआरी जुआरी ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले। जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है।

ये लगा रहे थे दांव -

पकड़े गए जुआरियों में कृष्ण कुमार साहू शैलेश झारिया निवासी पडवार, सुरेन्द्र आर्मी, मजीद मंसूरी निवासी बरेला, मोनू यादव निवासी किसानी मोहल्ला बरेला, जगदीश यादव निवासी ग्राम उदयपुर जिला मंडला, मेघराज डुमार नवासी ग्राम नोनी करेली जिला नरसिंहपुर, अमन बर्मन निवासी बरेला, राजकुमार पटैल निवासी ग्राम बल्हवारा, नंदू साहू निवासी वार्ड नम्बर 12 बरेला हैं। जुआ फड़ से 2 गड्डी ताश की, 147550 रूपए जब्त किए गए हैं। जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।