Jabalpur News: 140 की रफ्तार पसंद रईशजादे को छुड़ाने थाने पहुंचे कांग्रेस नेत्री के बेटे ने CSP को दिखाया रूतबा, प्रकरण हुआ दर्ज
Jabalpur News: Congress leader's son reached the police station to rescue Raishzade who was speeding at 140, showed his status to CSP, case registered

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गुमनाम रोड तेज रफ्तार कार दौड़ाने वाले रईशजादों की पहली पसंद हैं। आए होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अब उक्त मार्ग पर विशेष नजर रखती है। मंगलवार की रात भी पुलिस टीम ने देखा की एक युवक क़रीब 140 की स्पीड में कार दौड़ा रहा है। लिहाजा पुलिस टीम ने उक्त युवक का पीछा किया और डुमना विमान तल से पकड़ कर थाने ले आई।
इसके बाद जब उक्त के परिजनों को सूचना मिली तो वे डुमना पुलिस चौकी जा पहुंचे और युवक को लगी एक चोट का हवाला देते हुए हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं युवक का पिता जो कि कांग्रेस नेत्री का बेटा है उसने पुलिस अधिकारियों पर रुतबा झाड़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने अभद्रता करने वाले पिता पर भी शासकीय कार्य में बांधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया।
पुलिस का कहना है कि कांग्रेस नेत्री का पोता वरुण तिवारी 140 किलोमीटर की रफ्तार से कार चला रहा था। कार को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जब डुमना एयरपोर्ट तक पीछा किया और उससे दस्तावेज मांगे तो देने से मना कर दिया। तब पुलिस वरुण को पूछताछ के लिए डुमना पुलिस चौकी लेकर आई।
रांझी सीएसपी विवेक गौतम ने बताया कि क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर मंगलवार शाम को पुलिस चौकी के सामने चेकिंग चल रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार कार जिसकी स्पीड बहुत तेज थी, वह निकली। पुलिस टीम ने पीछा किया और जब कार चला रहे वरुण ने कार के कागजात मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। कार का दरवाजा खोलकर जब वरुण को बाहर निकालने का प्रयास किया तो उसके सिर पर गेट लग गया, जिसके चलते खून निकलने लगा।
सीएसपी विवेक गौतम ने बताया की वरुण के पिता मनु तिवारी थोड़ी में पुलिस चौकी पहुंचे और विवाद करने लगे। CSP का कहना था कि मनु तिवारी ने चौकी प्रभारी से गाली-गलौच करते हुए मुझसे भी अभद्रता की। मनु तिवारी के खिलाफ शासकीय काम में बाधा और अभद्रता करने का मामला दर्ज किया है। मंगलवार को डुमना चौकी में हुए हंगामा की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है।