Jabalpur News: पुरानी बस्ती में देर रात गैंगवार, चाकूबाजी के बाद हवाई फायर

Jabalpur News: Late night gang war in old colony, aerial fire after knife attack

Jabalpur News: पुरानी बस्ती में देर रात गैंगवार, चाकूबाजी के बाद हवाई फायर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। माढोताल थाना क्षेत्र की पुरानी बस्ती में देर रात 2 पक्षों में जमकर विवाद हुआ। झगड़े में चाकू से हमला करते हुए बदमाशों ने क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए पिस्टल से हवाई फायर किया। पुरानी में बस्ती में मचे कोहराम और विवाद की सूचना पर मौके पर पहुुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए मामले की विस्तृत जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि झगड़ा होने के बाद से मारपीट करने वाले कुछ लोग फरार हैं, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है। दोनों पक्ष आसपास की कॉलोनी के रहने वाले हैं और मोबाइल पर गालीगालौच होने सहित गुंडागर्दी करने की बात को लेकर देर विवाद उपजा है।

माढोताल पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में गैंगवार का कारण एक दिन पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है, दोनों पक्षों के बीच क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर पहले भी झगड़े हो चुके हैं। रात करीब 12: 40 बजे दोनों गुट आमने-सामने आ गए, जिसके बाद चाकूबाजी और फायरिंग शुरू हो गई।
घायलों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घटना स्थल से पुलिस ने चाइना चाकू बरामद किए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के घायलों की हिस्ट्री को देखते हुए इन्हें शातिर बदमाशों की श्रेणी में रखा गया है।

यह है पूरा मामला-
बताया जाता है कि पुरानी बस्ती के रहने वाले शंकर साहू, मोहित झारिया, गोलू गिरी और प्रवेश ठाकुर का विवाद क्षेत्र के रहने वाले दीपक पटेल, अंबर पटेल, राजा पटेल और आकाश पटेल जो भाजपा के पूर्व पार्षद के परिवार के सदस्य हैं, से चल रहा था। 2 दिन पहले मोबाइल पर गाली गलौज होने पर दोनों पक्षों ने विवाद खत्म करने को लेकर मिलने के लिए बुलाया और रात में बात करते-करते फिर झगड़ पड़े।
टीआई माढोताल विपिन ताम्रकार ने बताया कि वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है। कुछ का अपराधिक रिकॉर्ड भी है। संबंधित सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज करते हुए मामले की अग्रिम जांच-विवेचना की जा रही है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है, उनके कथन लिए गए हैं।