Jabalpur News: दयोदय गौशाला की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत
Jabalpur News: Two laborers died after the wall of Dayodaya Gaushala collapsed.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शनिवार की शाम तिलवारा स्थित दयोदय गौशाला में दीवार गिरने से चार मजदूर घायल हो गए थे, जिनमें से दो की रविवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। शेष दो का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक तिलवारा थानाक्षेत्र में गौशाला में मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था। जहां शनिवार को मजदूर बांस-बल्ली बांधकर दीवार निर्माण कर रहे थे। इसी दौरान आचनक बांस-बल्ली टूटी और साथ में दीवार में ढह गई। जिससे वहां काम कर रहे चार मजदूर दीवार में दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मलबा हटाया और घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। जहां आज सुबह मोहन सिंह और सूरज सोनवल की उपचार के दौरान मौत हो गई।