Jabalpur News: युवक के सिर पर पत्थर पटककर हत्या, सूअर नोंंच रहे थे लाश

Jabalpur News: Young man murdered by throwing stone on his head, pigs were scratching his dead body

Jabalpur News: युवक के सिर पर पत्थर पटककर हत्या, सूअर नोंंच रहे थे लाश

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। चंदन कॉलोनी फूलसागर तालाब के समीप सुबह-सुबह नाला में एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश का चेहरा सूअर नोंंच रहे थे। नाला में लाश की खबर मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर संजीवनी नगर थाना की पुलिस, एफएसएल सहित डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि चंदन कॉलोनी गंगानगर के समीप बस्ती में बीते 3 माह से किराए के मकान में परिवार के साथ रहने वाले केसरी सेन की लाश फूलसागर तालाब के समीप नाला में मिली है। क्षेत्र का रहने वाला युवक सुबह-सुबह टहलने के लिए गया तो उसने लाश देखी। युवक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि मृतक के चेहरे को संभवत: पत्थर से कुचला गया है। लाश के समीप खून लगे हुए 2 पत्थर मिले हैं। चेहरे से युवक की शिनाख्त नहीं हो रही है। मृतक की पत्नी की निशानदेही पर केसरी सेन की पहचान हो हुई है। घटना की अग्रिम जांच-पड़ताल के लिए पुलिस पत्नी सहित बस्ती के लोगों से पूछताछ कर रही है।

एक से अधिक हो सकते हैं आरोपी-
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का मानना है कि केसरी सेन की हत्या करने में संभवत: एक से अधिक हो सकते हैं। हत्या करने वालों ने बड़ी क्रूरता से चेहरे पर हमला करते हुए पूरा सिर फोड़ दिया है। केसरी का मोबाइल भी पुलिस को नहीं मिला है, जिसकी तलाश की जा रही है।
सीएसपी एचआर पांडे ने बताया कि फूलसागर तालाब के पास नाला में लाश मिली है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचित किया था, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।