Jabalpur News: युवक के सिर पर पत्थर पटककर हत्या, सूअर नोंंच रहे थे लाश
Jabalpur News: Young man murdered by throwing stone on his head, pigs were scratching his dead body

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। चंदन कॉलोनी फूलसागर तालाब के समीप सुबह-सुबह नाला में एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश का चेहरा सूअर नोंंच रहे थे। नाला में लाश की खबर मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर संजीवनी नगर थाना की पुलिस, एफएसएल सहित डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।