Jabalpur News: मंत्री राकेश सिंह बोले; हेलमेट चेकिंग के साथ-साथ ट्रेफिक व्यवस्था पर फोकस करे पुलिस

Jabalpur News: Minister Rakesh Singh said; Police should focus on traffic management along with helmet checking.

Jabalpur News: मंत्री राकेश सिंह बोले; हेलमेट चेकिंग के साथ-साथ ट्रेफिक व्यवस्था पर फोकस करे पुलिस

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर की यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर शनिवार को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के तेवर सख्त नजर आए हैं। दरअसल आज मंत्री राकेश सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सर्किट हाउस नम्बर एक में इस बाबत बैठक थी।

बैठक की शुरुआत में ही मंत्री राकेश सिंह ने कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी सम्पत उपाध्याय और निगमायुक्त प्रीति यादव आदि अधिकारियों को उनके द्वारा पूर्व में दी गई रिपोर्ट दिखा कर पेंच कस दिए। मंत्री राकेश सिंह ने दो टूक कहा है कि आप लोगों द्वारा अब तक दी गई रिपोर्ट के बावजूद यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट है और अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है।


हालत यह है कि जहां 25 अतिक्रमण थे वहां अब और बढ़ कर 30 अतिक्रमण हो गए हैं। यही हाल यातायात व्यवस्था कापुर है, शहर में लगने वाले जाम से निपटने यातायात के सिपाहियों को प्रॉपर ट्रेनिंग ही नहीं मिली हुई है कि वे यातायात को सुगम करा सकें।

इस दौरान विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, अभिलाष पांडे, मेयर जगतबहादुरसिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज सहित नगर भाजपा अध्यक्ष प्रभात साहू और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।