Jabalpur News: कटंगी बायपास में रेत सप्लायर को युवकों ने मारी गोली
Jabalpur News: Youth shot sand supplier in Katangi bypass
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। कटंगी बायपास स्थित आस्था ढ़ाबे के पास हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला गई। इस वारदात में अशोक बंशकार नाम के एक व्यक्ति को गोली लगी है। घटना के तुरंत बाद, घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अशोक बंशकार सिद्ध बाबा वार्ड के गणेश चौक इलाके का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि मटेरियल के पैसों के लेनदेन के सिलसिले में मोहित राजपूत और नीरज तिवारी नाम के दो युवकों ने उसे कटंगी बायपास बुलाया था। वहीं, बातचीत के दौरान विवाद बढ़ने पर दोनों ने अशोक पर फायरिंग कर दी।
घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं और अशोक के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी मटेरियल सप्लाई के रुपये के लेनदेन को लेकर अशोक से नाराज थे।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
