Jabalpur News: कालीधाम के कुंड में मिले विजय नगर से चोरी हुए जेवर,

Jabalpur News: Jewelery stolen from Vijay Nagar found in the pond of Kalidham.

Jabalpur News: कालीधाम के कुंड में मिले विजय नगर से चोरी हुए जेवर,

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। विजयनगर थाना क्षेत्र के कचनार सिटी में सूने मकान में हुई चोरी की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर एक नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि चोरी करने के बाद उसने चोरी के जेवर कालीधाम कुंड में फेंक दिए है।

नाबालिग की निशानदेही पर विजय नगर पुलिस, होमगार्ड के जवानों के साथ सुबह कुंड पहुंची। कुंड में करीब एक घंटे की सर्चिंग के बाद मौके से कुछ जेवर बरामद हुए हैं। मौके पर होमगार्ड अन्य जेवरों की तलाश कर रही है।


जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले देवर के विवाह समारोह में शामिल होने अमेरिका से आई भाभी के जेवर अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए थे। विजय नगर पुलिस ने बताया था कि डिफेंस से रिटायर्ड रंजीत कुमार बैनर्जी परिवार समेत कचनार सिटी फेस-2 में रहते हैं। बेटे की शादी के लिए पूरा कुछ दिन से होटल में था, लेकिन घर आना-जाना बना रहता था।

दूल्हन की विदाई के बाद परिवार घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा टूटा मिला। घर के अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। मामले की जांच कर रही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पतासाजी में जुटी थी।