Jabalpur News: रांझी अंबेडकर पार्क से निर्माण के नाम पर मूर्ति हटाई, अब बोल रहे प्रतिमा लगाने का प्रपोजल नहीं है....
Jabalpur News: Statue removed from Ranjhi Ambedkar Park in the name of construction, now saying there is no proposal to install the statue....

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की एक मात्र प्रतिमा को पार्क के निर्माण के नाम पर हटा तो दिया गया। लेकिन अब दोबारा प्रतिमा स्थापित की जाएगी या नहीं यह अभी तक तय नहीं है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि दो दिन बाद अंबेडकर जयंती है और वे हर वर्ष वहां स्थित मूर्ति पर माल्यापर्ण करते थे लेकिन इस बार जब मूर्ति ही नहीं है तो वे अपनी परंपरा का निर्वहन कैसे करेंगे।
इस संबंध में जब नगर निगम उद्यान विभाग में चर्चा की गई तो पता चला कि पार्क में मूर्ति स्थापित करने का कोई प्रपोजल ही नहीं है। हां उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया तो आगे प्रपोजल बन सकता है। पिछले कई महीनों से पार्क में ताला लगा हुआ है, क्षेत्रीय लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं है कि पार्क का काम पूरा हो गया है अभी कुछ और काम होना बाकी है।
हालांकि इन सबके बीच पार्क के चारों ओर अतिक्रमण जरुर जमने लगे हैं। कुछ क्षेत्रवासियों का कहना है कि कहीं ऐसा न हो कि ताला खुलने से पहले ही पार्क कहीं जीर्णशीर्ण हालत में न पहुंच जाए, क्योंकि अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सब इंजीनियर, नगर निगम जोन क्रमांक 7 सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि ठेकेदार से फिलहाल पार्क का पजेशन नहीं लिया गया। पार्क में अभी तक डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने का कोई प्रपोजल नहीं है।