Jabalpur Cantt News: सीईओ को गंदे पानी से भरी बोतल थमा पूर्व मेंबर बोले; सदर में ऐसे पेयजल की हो रही आपूर्ति

Jabalpur Cantt News: सीईओ को गंदे पानी से भरी बोतल थमा पूर्व मेंबर बोले; सदर में ऐसे पेयजल की हो रही आपूर्ति

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सदर बाजार के कुछ क्षेत्रों में अक्सर नलों से गंदा मटमैला पानी ही आता है। लाख शिकायतों के बाद भी जब समस्या का हल नहीं निकला तो पूर्व बोर्ड मेंबर सुंदर अग्रवाल ने अनोखा ही तरीका अपनाया। वे नलों से आ रहे गंदे पानी से भरी बोतल लेकर सीधे कैंट बोर्ड सीईओ राजीव कुमार के चेंबर में जा पहुंचे। उन्होंने सीईओ को बोतल थमाते हुए बताया कि इतने गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है।

पूर्व मेंबर अग्रवाल ने बताया कि कैंट विधायक अशोक रोहाणी के मार्गदर्शन में जनहित के कार्य किए जा रहे है और जनहित की समस्याओं को उचित मंच पर रखकर निराकरण कराया जा रहा है। गली नंबर 23 सदर में निवासरत कु. सविता पासी एवं आसपास के जितने रहवासी ने देखा कि नल मे अत्यंत मटमैला और गंदा पानी आ रहा है। जिसे क्षेत्रीय नागरिक पीकर बीमारी से ग्रस्त हो रहे। सविता पासी ने व्हाट्सएप ग्रुप में डाला था।

श्री अग्रवाल ने बताया कि मैसेज देखकर वे स्थल पर जाकर पानी को बोतल में एकत्रित करके उपरोक्त समस्या के लिए केंट सी.ई.ओ से मिले और बोतल के पानी को दिखाया। जिसके बाद सीईओ ने जल यंत्री को तुरंत क्षेत्र में जाने के लिए निर्देशित किया। जल यंत्री द्वारा स्थल का निरीक्षण करके एवं पानी का सैंपल एकत्रित करके शीघ्र निराकरण के लिए आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर डॉ ऋषि बावरिया,कु.सविता पासी,श्री हेमंत केशरवानी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।