Jabalpur Breaking News: ग्रामीणों को लेकर जा रहा पिकअप नर्मदा पुल में पलटा पिकअप, 4 घायल

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बरेला के ग्राम देवरी से ग्रामीणों को लेकर तेवर मंदिर जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नर्मदा पुल गौर में पलट गया। इस हादसे में चार महिलाओं के घायल होने की खबर है। जिन्हें तत्काल ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।
बताया जाता है कि पिकअप क्रमांक MP 19 IND L0948 से ग्राम देवरी से महिलाएं, बच्चे व अन्य लोग तेवर मंदिर पूजन के लिए जा रहे थे। वाहन जब नर्मदा पुल पर पहुंचा तो गड्ढों से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और पलट गया।
हादसे के बाद सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ी महिलाओं व रोते बच्चों को देख स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए। उन्होंने एंबुलेंस सर्विस को फोन किया, वहीं दुर्घटना की सूचना पुलिस को भी दी।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए - https://www.instagram.com/reel/DPOlqj4DFei/?igsh=MWdobmk3OWtjcjZhag==