Jabalpur News: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पर पुलिस की नजर, सुबह से चल रही धरपकड़

Jabalpur News: Police keeping an eye on NSUI workers, arrests going on since morning

Jabalpur News: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पर पुलिस की नजर, सुबह से चल रही धरपकड़

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जबलपुर आगमन को ध्यान में रखते हुए पुलिस का सुरक्षा व्यवस्था पर पूुरा फोकस है। वहीं मुख्यमंत्री के समक्ष किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए सुबह से एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ऐतियातन धरपकड़ की जा रही है।

बताया जाता है कि एन एस यू आई अध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश सचिव राहुल रजक सहित एक दर्जन से ज्यादा पदाधिकारियों को पुलिस ने अपनी निगरानी में लिया है।

सुबह-सुबह पुलिस ने अधारताल थाना क्षेत्र से कई एन एस यू आई कार्यकर्ताओं को उठाया। इस बात की भनक जैसे ही अन्य क्षेत्रों में फैली तो एन एस यू आई और युवा कांग्रेसी अंडर ग्राउंड हो गए।

ऐसा बताया जा रहा है कि छात्र संगठन के कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और आज सुबह संबंधित कार्यकर्ता सो कर उठ पाते उसके पहले ही उनके घर पुलिस जा पहुंची।