Jabalpur News: कैंट विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों का नर्मदा जल मिलने का सपना हुआ साकार, विधायक रोहाणी ने नागरिकों को दी बड़ी सौगात
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत प्रावधानित राशि 312 करोड़ रूपये से होने वाले कार्यो में तेजी आई है। 312 करोड़ रूपये में से सबसे बड़ी राशि केन्ट विधानसभा क्षेत्र को दी गई है, जिसके अंतर्गत दीवान आधार सिंह वार्ड में बिरसामुण्डा एवं ईश्वरदास रोहाणी वार्ड के अंतर्गत प्रियदर्शनी कॉलोनी में उच्चस्तरीय पानी टंकी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी एवं नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज ने किया।
इस अवसर पर महापौर श्री अन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत 312 करोड़ रूपये की राशि से होने वाले कार्यो में तेजी आई है। भूमिपूजन समारोह के अवसर पर केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने आज केन्ट विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों का नर्मदा जल पाने की सौगात से अभिभूत हुए और कहा कि केन्ट विधान सभा क्षेत्र के नागरिकों का सपना साकार हो रहा है।
उच्चस्तरीय पानी की टंकी का निर्माण शुरू होना नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने बताया कि अब शहर के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के साथ-साथ केन्ट विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के घरों में भी नर्मदा जल पहुॅंचेगा। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दीवार आधार सिंह एवं ईश्वरदास रोहाणी वार्ड के नागरिकों के घरों में नर्मदा जल पहुंचाने के साथ-साथ शहर के सभी घरों में भी नर्मदा जल पहुंचाना हमारा दायित्व है। जिसके लिए हम सभी प्रयास किये और आज उसका परिणाम जमीनीधरातल पर दिखाई देने लगा है। भूमिपूजन समारोह के दौरान एमआईसी सदस्य रजनी कैलाश साहू, पार्षद श्याम कनोजिया, सोना वर्मा एवं अन्य सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।