Jabalpur News: अहमद नगर की झाड़ियों में मिली 18 बाइक, पुलिस ने तीन वाहन चोरों को दबोचा

Jabalpur News: 18 bikes found in the bushes of Ahmed Nagar, police caught three vehicle thieves.

Jabalpur News: अहमद नगर की झाड़ियों में मिली 18 बाइक, पुलिस ने तीन वाहन चोरों को दबोचा
18 bikes found in the bushes of Ahmed Nagar, police caught three vehicle thieves.

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। जबलपुर के गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जिनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराए हुए 19 चोरी के वाहन जब्त किए गए है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गोहलपुर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की खजिरी खिरिया बायपास में 3 शातिर चोर चोरी की बाइक बेचने की फिराक में खड़े हुए है। सूचना पर तत्काल मौक़े पर दबिश देते हुए बायपास में खड़े हुए तीनो युवको को पकड़ा गया।जिनके नाम पता पूछे जाने पर उन्होंने अपना नाम श्यामुद्दीन,अकरम खान और यश रॉज अहिरवार निवासी गोहलपुर का होना बताया।

 जिस बाइक में युवक सवार थे उनके के संबंध में पूछताछ करते हुए कागजात मांगे गए, लेकिन उनके पास कागजत नहीं पाए गए। वही सख्ती से पूछताछ किये जाने पर तीनों ने चोरी की बाइक होंना बताया। इसके बाद तीनों युवकों से सघन पूछताछ में उन्होंने करीब 18 और बाइक चोरी करने की बात कबूल की। जिनकी निशानदेही पर अहमद नगर की झाड़ियों से 18 चोरी की बाईक मौके से बरामद की गई। इस प्रकार आरोपियों के पास से कुल 19 बाइक जब्त करते हुए तीनो आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया गया।