Jabalpur News: आईटीआई के बाबू को रिश्वत के साथ लोकायुक्त ने दबोचा , रांझी निवासी युवक ने की थी शिकायत

Jabalpur News: Lokayukta caught ITI Babu with bribe, youth resident of Ranjhi had complained

Jabalpur News: आईटीआई के बाबू को रिश्वत के साथ लोकायुक्त ने दबोचा , रांझी निवासी युवक ने की थी शिकायत

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आईटीआई कटनी में पदस्थ सहायक ग्रेड -3 (बाबू) को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक बड़ा पत्थर राँझी जबलपुर निवासी आनंद चौधरी ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू को लिखित शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह आईटीआई कटनी में प्रशिक्षण अधिकारी (T.O.) के पद पर कार्यरत है।

जिसकी संस्था में परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के उपरांत 10 वर्षों की वेतन वृध्दि के एरियर राशि ₹850000 /- के बिल तैयार करने एवं भुगतान करवाने के एवज में बाबू संदीप कुमार (सहायक ग्रेड-3) के द्वारा ₹6000 रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायत सत्यापन उपरांत आज 4 मार्च को आरोपी बाबू को शासकीय कार्यालय में 5000/- लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है । ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके  एवम् लोकायुक्त दल था।