Jabalpur News: पेंशन के लिए RDVV में कर्मचारियों ने किया कामकाज ठप, पेंशनर्स एसोसिएशन भी उतरा मैदान में
Jabalpur News: Employees stopped work in RDVV for pension, Pensioners Association also came out in the field
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में आज सोमवार से कर्मचारी लंबित पड़े पेंशन प्रकरणों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों को प्रगतिशील पेंशनर्स एसोसिएशन का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिसंबर 2024 में एक आदेश जारी करते हुए कार्य परिषद द्वारा सृजित किए गए 70 पदौन्नति के पदो को निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद से RDVV प्रशासन के समक्ष एक अजीब से तकनीकी उलझन सामने आ खड़ी हुई है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन से लगातार आवासीय आडिट इस मामले में पत्राचार कर स्थिति स्पष्ट करने को कह रहा है। लेकिन कोई हल नही निकल पा रहा है। जिसके चलते पेंशन प्रकरणों की प्री- आडिट भी अटक गया है।
प्रगतिशील पेंशनर्स एसोसिएशन के शिवशंकर पांडे का कहना है कि प्रशासन और स्थानीय अंकेक्षण विभाग की हठधर्मिता के कारण विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तथा एरियर्स की प्रथम किस्त भुगतान को लंबित रखा गया है । इसी बीच हमारे कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वर्गवास हो गया है और परिवार को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जिसके कारण विश्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ और प्रगतिशील पेंशनर्स एसोसिएशन के आव्हान पर संपूर्ण कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है।
कर्मचारी संघ के राजेंद्र शुक्ला ने कर्मचारियों से अपील की है कि आंदोलन का एकमात्र उद्देश्य कर्मचारियों और पेंशनर्स का हित संरक्षण है। विश्वविद्यालय का शायद ही ऐसा कोई कर्मचारी हो, जिसके हित से जुड़ी मांग संघ के मांगपत्र में शामिल ना हो, फिर भी कर्मचारी संघ अपने प्रत्येक साथियों से विनम्र अनुरोध करता है कि तेरी-मेरी भावना से ऊपर उठकर, एकजुटता का परिचय देते हुए संघर्ष यात्रा में शामिल हो।
कर्मचारी नेता संजय यादव ने कहा कि जब तक उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 6 दिसंबर 2024 को पदों के निरस्त करने संबंधी आदेश को निरस्त नहीं किया जाएगा,तब तक कर्मचारियों के मामले यूं ही उलझे रहेंगे। वहीं युवा कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसलिए सब को एक जुट होकर सभी कर्मचारियों के हितों के लिए संर्घष करना चाहिए।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -