Jabalpur News: RDVV कुलगुरु के बंगले में जबरन घुसने वाला युवक सीसीटीवी में आया नजर, पुलिस को दी गई सूचना

Jabalpur News: The youth who forcibly entered the bungalow of RDVV Vice Chancellor was seen in CCTV, information was given to the police

Jabalpur News: RDVV कुलगुरु के बंगले में जबरन घुसने वाला युवक सीसीटीवी में आया नजर, पुलिस को दी गई सूचना
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) कुलगुरु के शासकीय निवास में जबरन घुसने की कोशिश व हंगामा करने वाले युवक का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में सामने आ गया है। उक्त युवक विश्वविद्यालय के देवेंद्र छात्रावास का पूर्व छात्र है, जिसके खिलाफ तत्कालीन कुलसचिव द्वारा कराई गई एफआईआर के बाद हाॅस्टल से निलंबित कर दिया गया था।

इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलगुरु प्रो राजेश वर्मा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिविल लाइन थाना में पत्र भेज रविवार 06 सितंबर को सायं हुए घटनाक्रम की सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज व वाहन नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराएं हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम लगभग 6.30 बजे एक अज्ञात युवक ने कुलगुरु निवास पर गेट पर तैनात गार्ड से अभद्रता करते हुए जोर-जोर से चिल्लाते हुए कुलगुरु को बुलाओ छात्रावास के बच्चे आए है कह रहा था।

लेकिन उक्त युवक के साथ मात्र एक लड़का था।गेट पर तैनात गार्ड द्वारा उसे बताया गया कि कुलगुरु ऑनलाईन मीटिंग में व्यस्त हैं, तो उसने धमकी दी कि गेट खोलो नहीं तो तोड़ दूंगा। उसने यह भी कहा कि कुलगुरु को अभी बुलाओं नहीं तो और लोगों को बुलाता हूँ। तैनात गार्ड अवधेश यादव एवं ड्राइवर राजकुमार ने उसे अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया। बाद में वह दोपहिया वाहन एम.पी. 19 एमआर 3270 से भाग निकलने में सफल रहा।