Jabalpur News: पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Jabalpur News: Tribute paid to brave martyrs on Police Memorial Day

Jabalpur News: पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सोमवार  21 अक्टूबर को 65 वां पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन को पुलिस-अर्ध सैनिक बलों से जुड़े तमाम लोग पुलिस शहीदी दिवस या फिर पुलिस परेड डे के नाम से भी जानते हैं। 21 अक्टूबर को भारत में हर साल पुलिस स्मृति दिवस इसलिए मनाया जाता है।

क्योंकि इसी दिन 21 अक्टूबर सन् 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जांबाज सैनिकों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। लेकिन हमारे जवानों ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का सामना किया और शहीद हो गए। इस हमले में हमारे 10 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के रण बांकुरो ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्ही की याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है।

पुलिस स्मृतिं दिवस के दिन देश की राज्य पुलिस हो, केंद्रीय सुरक्षा बल हो या फिर अर्धसैनिक बल, सभी एक साथ मिलकर इस दिन को मनाते हैं। इसी उपलक्ष्य में छटवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल रांझी जबलपुर स्थित शहीद स्मारक परिसर पर "पुलिस स्मृति दिवस" की शोक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष सशस्त्र बल के दो व जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के एक-एक प्लाटून सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर कार्यकम के मुख्य अतिथि अनिल सिंह कुशवाह पुलिस महानिरीक्षक जोन जबलपुर द्वारा पुलिस सेवा के दौरान वीरगति को प्राप्त हुये शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित कर वर्ष 2023-24 में शहीद हुये मध्यप्रदेश के 23 पुलिसकर्मियों सहित कुल 216 पुलिसकर्मियों की याद में उनके नाम का वाचन किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सक्सेना, डीआईजी अतुल सिंह., डीआईजी टी. के. विद्यार्थी, कमांडेंट सिद्धार्थ चौधरी, एसपी जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह. डिप्टी कमाण्डेंट अभिषेक राजन व बटालियन के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा भी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रृद्धांजली दी गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि  अनिल सिंह कुशवाह के द्वारा शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।