Jabalpur News: रेलवे कोचिंग डिपो में अचानक भड़की आग, चपेट में आई बोगी

Jabalpur News: Fire suddenly broke out in railway coaching depot, bogie got affected

Jabalpur News: रेलवे कोचिंग डिपो में अचानक भड़की आग, चपेट में आई बोगी

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के कटनी छोर पर बने कोचिंग डिपो में सोमवार की शाम अचानक आग लग गई। आग की वजह से ज्यादा नुकसान तो नहीं हो पाया है लेकिन जिस स्थान पर आग लगी थी वहां पर खड़ी एक बोगी (जनरेटर कार) का आधा हिस्सा आग की चपेठ में आने की खबर है।

वह तो गनीमत थी कि नगर निगम का दमकल वाहन मौके पर पहुंचने से पहले ही कोचिंग डिपों में काम करने वाले कर्मचारियों ने अपने पहले प्रयास के बल पर आग को हद तक काबू कर लिया था। उसके पश्चात जल्द ही कोचिंग डिपो पहुंचे दमकल वाहन ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया।  

फिलहाल में आग किन कारणों की वजह से लगी है इसका कारण अभी अज्ञात है वहीं सूत्र बता रहे हैं कि जहां पर आग लगी है वहां पर पिट लाइन में काफी मात्रा में डीजल व ग्रीस डला हुआ था जो कि आग के भड़कने का कारण बना।