Jabalpur News: पॉलिटेक्निक कॉलेज में एमपीएसयू और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में हुआ विवाद,5 घायल

Jabalpur News: Dispute between MPSU and ABVP workers in Polytechnic College, 5 injured

Jabalpur News: पॉलिटेक्निक कॉलेज में एमपीएसयू और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में हुआ विवाद,5 घायल

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मंगलवार की दोपहर पॉलिटेक्निक कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और मप्र स्टूडेंट यूनियन (MPSU) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। झगड़े में करीब 5 छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची ओमती पुलिस ने छात्रों को कॉलेज परिसर से बाहर किया और जांच शुरू की।

जानकारी के मुताबिक कॉलेज में सदस्यता अभियान के दौरान दोनों संगठनों के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गई। बताया जा रहा है कि कुछ छात्र बेसबॉल स्टिक लेकर पहुंचे थे। झगड़े में ABVP से पृथ्वीराज सोनकर, राहुल ठाकुर और जाहिद खान, जबकि MPSU से यश और अदभुत दुबे घायल हुए हैं। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री माखन शर्मा का आरोप है कि तथाकथित विद्यार्थी संगठन कॉलेज में पढ़ाई करने आने वाले छात्रों को गांजा सप्लाई करते थे। यह जानकारी एक सप्ताह से लगातार मिल रही थी। आज जब परिषद के छात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे और MPSU के छात्रों से बात की, तो विवाद बढ़ गया।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/5tNaCTfVJmU

मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे का आरोप है कि हमारे संगठन के छात्रों पर दबाव बनाकर अपने संगठन (ABVP) में शामिल कर रहे थे। जिसका हमने विरोध किया तो 50 से 60 लड़के आए और बेसबॉल से हमला कर दिया। हमला करने वालों पर दर्ज कराई एफआईआर विवाद के बाद बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ओमती थाने पहुंचे और हमला करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DOYZTGygRGj/?igsh=M2JpZnBwcmM4emt2