Jabalpur News: अधारताल चौराहे पास सुबह-सुबह हादसा, होटल में लगी आग

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। अधारताल चौराहे पर स्थित एक होटल में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड के अमले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब जाकर होटल संचालक और आसपास के व्यापारियों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक आधारताल तिराहे पर स्थित स्वीट्स एंड बेकर्स की दुकान में फैले हुए तेज में अचानक से आग लग गई। इससे पहले कि दुकान संचालक और कर्मचारी कुछ समझ पाते, आग बढ़ गई। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल किया और खुद भी आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे।
थोड़ी ही देर में दमकल अमले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक दुकान में रखा सामान और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। हादसे में तकरीबन 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
दूसरी दुकान वाले दहशत में बताया जा रहा है कि देखते ही देखते होटल में लगी आग ने विकराल रुप धारण कर लिया था। होटल के अगल-बगल में जो दुकानें थीं, वहां उनके संचालक भी दहशत में आ गए और तत्काल अपनी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध करने लगे। मौके पर जब फायर ब्रिगेड का अमला पहुंच गया तब जाकर उनकी सांस में सांस आई।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DP27KjLEWDt/?igsh=ZXppeXZuYTFiN254