Jabalpur News: भगवान परशुराम शोभायात्रा में उमड़ा ब्राह्मण समाज

Jabalpur News: Brahmin community gathered in Lord Parshuram procession

Jabalpur News: भगवान परशुराम शोभायात्रा में उमड़ा ब्राह्मण समाज

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। साल दर साल भव्यता को प्राप्त कर रही भगवान परशुराम के प्राकट्योत्व पर आयोजित की जाने वाली शोभायात्रा इस वर्ष पहले से कहीं अधिक भव्य और आकर्षक रही। इस शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज ने अधिक से अधिक संख्या में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की।

ग़ौरतलब है कि भगवान विष्णु के छंटवे अवतार परशुराम भगवान के अवतरण दिवस पर हर साल मालवीय चौक से कोतवाली थाने तक एक विशाल और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमें विप्र समाज के बड़े, बुजुर्ग, माताएँ, बहनें, युवा साथी और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहते हैं।

इस दौरान प्रारंभिक स्थल से लेकर समापन स्थल तक विप्र समाज की हिस्सेदारी और उत्साह देखते ही बनता है। ग़ौरतलब है कि ऋषि जाबालि की तपोभूमि और माँ नर्मदा के आँचल में बसी जबलपुर संस्कारधानी की संस्कृति व संस्कारधानी वासियों के संस्कार शुरू से ही देश भर के लिए एक अद्वितीय उदाहरण रहे हैं।

इसी की परिणति है कि ब्राह्मण समाज सामाजिक सरोकारों का ध्वजवाहक बनकर सर्व धर्म समभाव का एक बेहतरीन माध्यम सदैव से बनता आया है। और आज जबलपुर की सड़कों पर जब शोभायात्रा निकली तो न केवल इसमें विप्र समाज ने बल्कि अन्य समाज के लोगों ने भी भरपूर उत्साह और उमंग के साथ सहभागिता की।

ब्राह्मण एकता मंच और परशुराम वंशज के तत्वावधान में आयोजित यह शोभायात्रा मंगलवार की शाम 5:30 बजे भगवान के पूजन-अर्चन के पश्चात प्रारंभ हुई। इस दौरान मालवीय चौक से लेकर कोतवाली तक जगह जगह अगवानी के लिए स्वागत मंच लगाये गये थे।

इन मंचों पर सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक वर्ग से जुड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर जय जय परशुराम के उद्घोष लगाये। इस अवसर पर विप्र बंधुओं, माताओं, बहनों और बच्चों को स्टॉल लगाकर शीतल पेय, मिष्ठान और फल भी वितरित किये गये।

इस दौरान योगेन्द्र दुबे, राम दुबे, विधायक सुशील तिवारी इंदु, अभिलाष पांडे, लखन घनघोरिया, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, रत्नेश सोनकर, प्रभात साहू, वीरेंद्र चौबे, सतीश उपाध्याय, सुधीर नायक, राममूर्ति मिश्रा, अलोक मिश्रा, आलोक चंसोरिया, पं पवन तिवारी, राजेश बबलू दुबे, अयोध्या तिवारी, कपिल दुबे, हरिशंकर दुबे, राहुल दुबे, अतुल आदि उपस्थित थे।