Jabalpur News: बरगी नगर हरदुली उप सरपंच पंकज चौरसिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, पद से हटना तय
Jabalpur News: No-confidence motion passed against Bargi Nagar Harduli Deputy Sarpanch Pankaj Chaurasia, his removal from the post is certain

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। बरगी नगर की ग्राम पंचायत हरदुली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां उपसरपंच पंकज चौरसिया के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। 14 अगस्त को सरपंच और 16 पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसके बाद 28 अगस्त को कार्यपालिक अधिकारी रविन्द्र पटेल की मौजूदगी में वोटिंग हुई। मतदान में 16 वोट पंकज चौरसिया के खिलाफ पड़े, जबकि उनके पक्ष में केवल 5 वोट मिले। नतीजतन पंकज चौरसिया का पद से हटना तय हो गया है। नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर कलेक्टर कार्यालय से अधिकृत आदेश जारी होगा।