Jabalpur News: घर में सो रहे युवक की आंखों में मिर्ची झोंक बदमाशों ने मारी गोली
Jabalpur News: Miscreants shot a young man sleeping at home after throwing chilli powder in his eyes
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पुराने विवाद का बदला लेने के लिए 3 बदमाशों ने घर में सो रहे युवक को दबोचते हुए आंख मिर्च पाउडर डालकर चाकू से हमला करने के बाद पैर में गोली मार दी। गोली की आवाज और युवक की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
घायल युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए वारदात की सूचना लार्डगंज पुलिस को दी गई है। पुलिस ने घायल के प्राथमिक बयान के आधार पर फरार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
अस्पताल पहुंची लार्डगंज पुलिस को घायल हर्षवर्धन निवासी अन्ना मोहल्ला ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे वह घर में अकेला सो रहा था, तभी एकाएक 3 युवक आए और हाथ पकड़कर आंख में मिर्च जैसा कुछ डाल दिए।
आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला करने के बाद पैर में पिस्तौल से गोली चला दी। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आए पड़ोसियों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस की प्राथमिक जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई है कि वारदात स्थल से कुछ दूरी पर लगे एक कैमरे के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश चल रही है।
बताया जाता है कि करीब 1 सप्ताह पहले शराब पीने को लेकर हर्षवर्धन का किसी से विवाद हुआ था। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम घायल हर्षवर्धन के पैर में धसी गोली को निकाल दी है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -