Jabalpur News: सफाई संरक्षकों की उपस्थिति चेक करने खुद तिलहरी पहुंचे निगमायुक्त, 40 की जगह मिले मात्र 13
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सुगम बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ पैदल चलने वाले नागरिकों के लिए बने फुटपाथ एवं एन.एम.टी. को भी व्यवस्थित कराये जा रहे हैं। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के द्वारा कटंगा रोड़ के दोनो किनारे निर्मित एन.एम.टी. का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया और साफ-सफाई के साथ पैदल चलने वाले ट्रेक को व्यवस्थित करने निर्देश दिये गए।
निगमायुक्त ने इसके साथ-साथ मुख्य मार्गो के बीचों बीच लगे डिवाईडरों को ठीक करते हुए उसपर अच्छे खुशबूदार छोटे-छोटे पौधे लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने संभाग क्रमांक 11 के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक की जहॉं पर 40 कर्मचारियों की जगह 13 कर्मचारी मिले जिस पर उन्होंने संबंधितों को जमकर फटकार लगाई और अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिये गए।
इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को भी फोन लगाकर सही उपस्थिति ऑन लाइन दर्ज कराने तथा ठेकेदार को भी फील्ड पर निकलने की हिदायत दी। निगमायुक्त ने अन्य सफाई ठेकेदारों को भी सुबह-सुबह अपने आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण करने तथा कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्हें सड़कों के किनारे कहीं गंदगी दिखाई न दे और न ही कचरे के ढेर दिखाई दें, अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के मौके पर अपर आयुक्त अरविंद शाह, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र कौरव, कुलदीप तिवारी, अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से, सहायक यंत्री अभिनव मिश्रा, संतोष पांडे, अभिषेक तिवारी, दीप्ति भनारिया, सौरभ त्रिपाठी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, पोला राव, दल प्रभारी लक्ष्मण कोरी आदि उपस्थित रहे।